ईडी ने पूछा, साल में नेट वर्थ में 4 लाख रुपए बढ़ोत्तरी हुई। यानी रिया की नेट बर्थ 10 लाख से बढ़कर 14 लाख रुपए हो गई। ऐसे में साल 2018 में करीब 80 लाख रुपए का फ्लैट कैसे खरीदा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि रिया ने फ्लैट का 40 प्रतिशत रुपया चुका दिया था, बाकी के लिए एचडीएफसी बैंक से लोन लिया। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने मुम्बई के खार (पूर्व) के गोलीबार इलाके में गुलमोहर एवेन्यू में 2018 में एक फ्लैट बुक कराया था।