नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी से फिर 15 जून का प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) के अधिकारियों ने सवाल-जवाब किए। यह तीसरा दिन है, जब राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ED आफिस बुलाया गया था, क्योंकि अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं थे। इससे पहले 13 जून को 10 घंटे और फिर 14 जून को करीब 11 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए थे। इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकताओं का प्रदर्शन चलता रहा। बुधवार को कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झूमाझटकी हुई। इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,"क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।" आगे देखें कुछ तस्वीरें...