सवाल - एनआईए (NIA) एक मामले की जांच कर रही है, जिसमें मुख्य संदिग्ध और साजिशकर्ता सचिन वझे है। सचिन वझे और इस मामले को लेकर आपकी राय क्या है?
जवाब - सचिन वझे मेरा करीबी दोस्त रहा है। वह उसी समय से मेरा दोस्त रहा है, जब पहली बार हम एकेडमी में मिले थे। मैं पिछले 30 सालों से उसके लगातार संपर्क में रहा हूं। हमने हमेशा एक-दूसरे का सहयोग किया है। हमारी जिंदगी में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहे है। मैं पूरी तरह यह सच्चाई सामने लाना चाहता हूं कि जहां तक साथ में बिजनेस करने का सवाल है, मैं हमेशा पैसिव डायरेक्टर रहा। मैंने कभी भी इन्वेस्टमेंट नहीं किया और न ही मैं शेयरहोल्डर रहा। मैंने बतौर दोस्त उसकी मदद की, जो अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहा था। वह कभी एक सफल बिजनेसमैन नहीं रहा। हालांकि, उसने कई तरह के कारोबार में हाथ आजमाया, लेकिन उसे सक्सेस नहीं मिली। वझे को कानून की बहुत अच्छी जानकारी है। वह काफी इनोवेटिव है। उसने कई कॉपीराइट अपने नाम किए। उसने कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एनालेटिकल सॉफ्टवेयर डेवलप किया। उसने केस लॉ डिक्शनरी तैयार की। मेरे साथ मिलकर उसने कुछ मोबाइल ऐप्स डेवलप किए, जो लॉ एन्फोर्समेंट में सहायक थे। उसने भारतीय फेसबुक की तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी विकसित किया, जिसका नाम 'लाई भरी' (Lai Bhari) रखा गया। यह काफी हद तक सफल रहा। इससे जाहिर होता है कि वझे काफी इंटेलिजेंट है। ऐसा शख्स इस तरह के काम करे, इस पर एकबारगी यकीन नहीं होता। मैं इस तरह का काम करने वाले व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकता। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि सचिन वझे के साथ कुछ गलत हुआ है।