हैदराबाद एनकाउंटरः आरोपियों के शव लेने से परिजनों का इनकार, पुलिस करेगी अंतिम संस्कार

हैदराबाद. डॉक्टर दिशा से गैंगरेप फिर पेट्रोल डालकर आग लगा देने वाले सभी आरोपी एनकाउंटर में मारे गए। सुबह के वक्त पुलिस उन्हें क्राइम सीन पर ले गई थी, कुछ सबूत इकट्ठा करने के लिए। पुलिस के मुताबिक वहां पर दिशा का मोबाइल खोजने के लिए आरोपियों को ले जाया गया था। लेकिन उन्होंने पुलिस से बंदूक छीनने फिर भागने की कोशिश की। इसी दौरान एनकाउंटर में चारों आरोपी मारे गए। अब आरोपियों के घरवालों ने शव लेने से मना कर दिया है। ऐसे में पुलिस को ही उनका अंतिम संस्कार करना पड़ेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2019 6:50 PM / Updated: Dec 06 2019, 06:58 PM IST
16
हैदराबाद एनकाउंटरः आरोपियों के शव लेने से परिजनों का इनकार, पुलिस करेगी अंतिम संस्कार
"सुबह 5.40- 6.15 बजे के बीच एनकाउंटर" : पुलिस ने बताया कि सुबह 5.40 से 6.15 के बीच एनकाउंटर हुआ। सबसे पहले आरोपी मोहम्मद आरिफ ने हमला किया। आरोपियों के शवों की डीएनए जांच कराई जा रही है, जांच के बाद शव परिवार को सौंप देंगे। आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया गया।
26
"सबूत जुटाने और फोन खोजने गए थे" : पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दिशा का फोन झाड़ी में छिपाया था। दिशा को पहले मारा गया, फिर जलाया गया। पुलिसवालों के सिर में चोट लगी है। लकड़ी और धारदार हथियार से आरोपियों ने हमला किया। एसआई और एक कॉन्स्टेबल को चोट लगी है। हम सबूत जुटाने फोन खोजने क्राइम सीन पर गए थे।
36
"10 पुलिसवाले साथ थे" : पुलिस ने बताया कि आरोपियों के साथ 10 पुलिसवाले गए थे। मारे गए आरोपियों पर कर्नाटक तेलंगाना में भी कई मामले दर्ज हैं। इन आरोपियों का नाम कई अन्य केस से भी जुड़ा है, इसकी जांच चल रही है।
46
"20-20 साल के तीन आरोपी, एक 26 साल का" : पुलिस ने बताया कि तीन आरोपी 20 साल के थे और एक 26 साल का था। आरिफ और चिंताकुटा ने हथियार छीनने की कोशिश की, तभी उन्हें चेतावनी के बाद गोली मारी गई।
56
स्मृति ईरानी- रेप के मामलों पर राजनीति ना हो : आरोपियों के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में कहा, "कोई भी जघन्य अपराध करता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। रेप के मामलों पर राजनीति ना हो, रेप को राजनीतिक हथियार बनाया जाता है। बंगाल चुनाव में फायदे के लिए रेप को मुद्दा बनाया गया। मालदा की घटना पर विपक्ष चुप क्यों? उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ ऐसे जघन्य अपराधों पर राजनीति बंद होनी चाहिए। इस दौरान लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ।"
66
मायावती- यूपी पुलिस को हैदराबाद से सीखना चाहिए : मायावती ने यूपी पुलिस को घेरा है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "मेरी पार्टी के लोगों को भी हमने जेल भेजा था, जिनपर किसी तरह के आरोप लगे थे। मेरा उत्तर प्रदेश की सरकार से कहना है कि हैदराबाद की पुलिस से यूपी पुलिस को सीख लेनी चाहिए और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।"
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos