आईजी ने बताया, कुलगाम में शनिवार को एक आतंकी मारा गया था। दो आतंकी बंदूक छोड़कर भाग निकले थे। इनमें से एक पाकिस्तान का आतंकी जैश का कमांडर ताहिर बरीद मारा गया है। उसके पास से एक एके 47, एम-4 कार्बाइन मिली है। ऐसी ही M4 कार्बाइन कल कठुआ में सुरक्षाबलों ने ड्रोन को मार गिराने के बाद बरामद की थी। इंटरसेप्ट से पता चला था कि ये गन अली भाई के लिए भेजी गई थी।