सलमान खान का डाइट चार्ट
सलमान खान मोस्ट बैचलर्स में गिने जाते हैं। इसके साथ ही वो अपनी फिटनेस से मीडिया में छाए रहते हैं, फैंस से उन्हें भरपूर प्यार मिलता है। आइए जानते हैं सलमान खान का फिटनेस मंत्र:-
- ब्रेकफास्ट : लो फैट दूध के साथ 4 अंडे का सिर्फ सफेद वाला हिस्सा
- वर्कआउट से पहले : 2 अंडे का सिर्फ सफेद वाला हिस्सा, एमिनो एसिड टैबलेट और प्रोटीन शेक
- वर्कआउट के बाद : बादाम, ओट्स, तीन अंडे का सिर्फ सफेद वाला हिस्सा, प्रोटीन बार
- लंच में : सलाद के साथ सब्जियां, 5 रोटी
- शाम का नाश्ता : प्रोटीन बार, बादाम और दूसरे नट्स
- रात का खाना : वेगन सूप, मछली या चिकन, दो अंडे का सिर्फ सफेद वाला हिस्सा