प्लास्टिक की बॉटल्स और रबर के टायर का ऐसा इस्तेमाल आपने पहले नहीं देखा होगा; देखें तस्वीरें

Published : Sep 15, 2019, 09:11 AM ISTUpdated : Sep 15, 2019, 09:23 AM IST

मिदनापुर. पर्यावरण के लिए जहर बन चुके प्लास्टिक का एक फोरेस्ट रेंजर ने खूबसूरती से इस्तेमाल करके लोगों के लिए मिसाल कायम की है। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में फोरेस्ट अधिकारी पप्पन मोहंता ने 1100 प्लास्टिक की बॉटल्स और रबर के टायर्स को फूलों के बर्तनों में परिवर्तित किया और एक बगीचा बनाया। उन्होंने बताया कि "जब मैं पोस्टिंग के बाद पहली बार यहां आया तो यह पूरा कचरा था। पिछले चार साल से ऑफिस के बाद बचे समय में वे अपने बगीचे को सवारने का काम कर रहें हैं। 

PREV
14
प्लास्टिक की बॉटल्स और रबर के टायर का ऐसा इस्तेमाल आपने पहले नहीं देखा होगा; देखें तस्वीरें
फोरेस्ट ऑफिसर का कहना है कि पर्यावरण और धरती को बचाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें।
24
मोहंता का कहना है कि, "मुझे खुशी मिलती है जब लोग यहां आकर मेरा हौसला बढ़ाते हैं।
34
अधिकारी के इस प्रयोग से रहवासियों को सीख मिली और कई स्कूल में भी उनके इस फॉर्मुले को लोगों ने अपनाया है।
44
उन्होंने बताया कि CRPF के जवानों ने भी इस तकनीक को अपनाया है, वे कहते हैं, "जब आप लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाते हैं तो खुशी मिलती है।"

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories