मिदनापुर. पर्यावरण के लिए जहर बन चुके प्लास्टिक का एक फोरेस्ट रेंजर ने खूबसूरती से इस्तेमाल करके लोगों के लिए मिसाल कायम की है। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में फोरेस्ट अधिकारी पप्पन मोहंता ने 1100 प्लास्टिक की बॉटल्स और रबर के टायर्स को फूलों के बर्तनों में परिवर्तित किया और एक बगीचा बनाया। उन्होंने बताया कि "जब मैं पोस्टिंग के बाद पहली बार यहां आया तो यह पूरा कचरा था। पिछले चार साल से ऑफिस के बाद बचे समय में वे अपने बगीचे को सवारने का काम कर रहें हैं।