महेंद्र सिंह धोनी ने अपने 43 एकड़ के फॉर्म हाउस को प्रयोगों की 'पिच' बना दिया है। यहां वे सफलता के लगातार चौके-छक्के मार रहे हैं। धोनी ने अनानास, पपीता, अमरूद, प्याज, टमाटर, लौकी, मटर, तरबूत, फूलगोभी और आम की फसल में सफलता हासिल करने के बाद स्ट्रॉबैरी में किस्मत आजमाई है। वे इसमें भी सफल हुए हैं।
(यह फोटो नये-पुराने हैं, जो दिखाते हैं कि धोनी खेती-किसानी और बागवानी को लेकर कितनी दिलचस्पी रखते हैं)