चलेंगी ये नई ट्रेनें, 1 दिसंबर से हो रहे चार बड़े बदलाव, पड़ सकती है महंगाई की मार

नई दिल्ली. देशभर में एक दिसंबर से कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। वैसे भी कोरोना महामारी में देश की अर्थव्यवस्था तो डगमगाई ही है, साथ ही आम लोगों की जिंदगियों पर भी असर पड़ा है। ऐसे में अब 1 दिसंबर से खबर है कि कुछ अहम बदलाव किए जा सकते हैं। जिसका दिसंबर में सबका सामना होगा और इससे परेशानी भी हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं वो मुख्य चार कौन-से बदलाव हैं, जो होने वाले हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 10:50 AM IST
16
चलेंगी ये नई ट्रेनें, 1 दिसंबर से हो रहे चार बड़े बदलाव, पड़ सकती है महंगाई की मार

अब 24 घंटे RTGS का फायदा

एक दिसंबर से बैंक ग्राहकों के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की सुविधा 24*7 घंटे उपलब्ध होगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि 1 दिसंबर, 2020 से RTGS ट्रांजैक्शन की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध होगी। कोरोना काल में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में काफी तेजी आई है।
 

26

इससे पहले आरबीआई द्वारा NEFT के नियमों में भी बदलाव किया गया था। NEFT की सुविधा दिसंबर 2019 से 24 घंटे उपलब्ध है। मौजूदा नियमों के मुताबिक, दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर महीने के सभी वर्किंग डे पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक RTGS की मदद से फंड ट्रांसफर किया जा सकता है, जो एक दिसंबर से बदल जाएगा, और 24 घंटे यह सुविधा उपलब्ध होगी।  
 

36

1 दिसंबर से झेलम एक्सप्रेस में कर सकेंगे सफर

कोरोना महामारी में सभी ट्रेनों पर रोक लगा दी गई थी। लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ रूटों पर ट्रेनें चलाई गईं। लेकिन, बावजूद इसके अभी कई रूटों पर आवाजाह सामान्य नहीं हो पाई है। लेकिन, अब रेलवे की ओर से 1 दिसंबर से कई रूटों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। एक दिसंबर से यात्रियों के लिए झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल ट्रेनें उपलब्ध होंगी। रेलवे ने बताया कि दोनों ट्रेनों को सामान्य श्रेणी के तहत चलाया जा रहा है। 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोजाना चलेगी।

46

PNB के ATM से पैसे निकासी के नियमों में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने 1 दिसंबर से कैस निकालने का नियम बदलने का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक, नया नियम काफी सिक्योर होगा। 1 दिसंबर से PNB वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है। PNB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार में 10000 रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी। 

56

पीएनबी बैंक में ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा। मतलब ये कि इस समयावधि में 10000 रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी। इसलिए, ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं।

66

गैस सिलेंडर की कीमतों को बढ़ाने-घटाने पर किया जा रहा विचार  

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं, यानी कीमतें बढ़ाने-घटाने पर विचार करती हैं। ऐसे में संभव है कि 1 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। नवंबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। क्योंकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos