साबरमती आश्रम के गमलों से लेकर सरदार पटेल स्टेडियम तक, ट्रंप की सुरक्षा में चप्पे चप्पे की जांच कर रही पुलिस

Published : Feb 23, 2020, 12:20 AM IST

अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से पहले सुरक्षाकर्मी हर जगह तैनात कर दिए गए हैं। जिन जगहों पर ट्रंप जाएंगे वहां मौजूद हर चीज को परखा जा रहा है और बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ पुलिसवाले भी हर चीज को देख रहे हैं। आम नागरिक से लेकर ट्रंप के स्वागत में लगे कर्मचारियों तक हर व्यक्ति को जांच के बाद ही साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम के अंदरह जाने की इजाजत मिल रही है। स्टेडियम में आनन फानन में मोबाइल टावर भी लगा दिया गया है ताकि सुरक्षाकर्मी आसानी से एक दूसरे के संपर्क में बने रहें और दुनिया के सबसे ताकतलर राष्ट्रपति की सुरक्षा में कोई भी सेंध ना लगा पाए।   

PREV
110
साबरमती आश्रम के गमलों से लेकर सरदार पटेल स्टेडियम तक, ट्रंप की सुरक्षा में चप्पे चप्पे की जांच कर रही पुलिस
सरदार पटेल स्टेडियम में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं। ये जवान रैपिड एक्शन फोर्स के हैं।
210
अमेरिकी राष्ट्रपति के आने से पहले गुजरात पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने पूरे साबरमती आश्रम की जांच की है। आश्रम में मौजूद हर चीज को सुरक्षा के नजरिए से पूरी तरह से परखा गया है।
310
आम नागरिक ही नहीं ट्रंप के स्वागत में लगे कार्यकर्ताओं की भी जांच की जा रही है। सुरक्षाकर्मी हर व्यक्ति को जांच के बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति से किसी भी जगह के अंदर जाने के अनुमति दे रहे हैं।
410
अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में जाने वाले हर व्यक्ति की जांच की जा रही है। सुरक्षा से जुड़ी हर घटना को पूरी तरह से जांचा परखा जा रहा है।
510
अहमदाबाद में अमेरिका राष्ट्रपति के आने से पहले पुलिस के जवान मोटेरा स्टेडियम में इक्ट्ठे हुए और सुरक्षा का जायजा लिया।
610
डोनाल्ड ट्रंप के आने से पहले ही सुरक्षाकर्मी हर जगह नजर रखे हुए हैं। जिस रास्ते से ट्रंप गुजरेंगे वहां पर पहले से ही रिहर्सल की जा रही है।
710
मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में एक आर्टिफिशियल पेड़ भी बनाया गया है, जिसमें मोबाइल कम्युनिकेशन टावर लगाया गया है। सुरक्षाकर्मी इस टावर की मदद से आसानी से एक दूसरे से बात कर पाएंगे।
810
साबरमती आश्रम में जिस जगह पर भी अमेरिकी राष्ट्रपति जाएंगे वहां मौजूद हर चीज की जांच की जा रही है। पुलिस के अधिकारी आश्रम में मौजूद गमले की जांच करते हुए।
910
गुजरात पुलिस के बम निरोधक दस्ते के स्निफर डॉग साबरमती आश्रम के हर कोने को जांच रहे हैं। ट्रंप के सुरक्षा के साथ भारत कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहा है।
1010
अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में साबरमती आश्रम में पहले से ही स्निफर डॉग तैनात कर दिए गए हैं। हर जगह किसी भी तरह की आतंकी साजिश को नाकाम करने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

Recommended Stories