पीएम मोदी या कोरोना नहीं...भारत में इस साल Google पर सबसे ज्यादा इसे किया गया सर्च

नई दिल्ली. साल 2020 खत्म होने को है। यह साल नागरिकता कानून, कोरोना, लॉकडाउन, वैक्सीन, किसानों के विरोध प्रदर्शन जैसे मुद्दों के लिए चर्चा में रहा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इस साल गूगल कोरोना और लॉकडाउन से ज्यादा और कोई मुद्दा सबसे ज्यादा सर्ज किया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2020 3:14 PM IST
110
पीएम मोदी या कोरोना नहीं...भारत में इस साल Google पर सबसे ज्यादा इसे किया गया सर्च

गूगल दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है। हर साल की तरह कंपनी ने इस साल भी Year in Search जारी किया है। इस पर  साल भर में गूगल पर लोगों ने क्या सर्च किया है, उसकी जानकारी दी गई है। 

210

Year in Search में  भारत में किए गए टॉप सर्च से लेकर, टॉपिक्स, इवेंट्स, लोग और जगहों के बारे में बताया गया है।

310

गूगल के ग्लोबल डाटा के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा corona virus के बारे में सर्च किया गया। लेकिन भारत में ऐसा नहीं है। भारत में इस साल सबसे ज्यादा IPL सर्च किया गया। 
 

410

गूगल की इस लिस्ट में कुछ हैरान करने वाली भी चीजें हैं। सर्च क्वेरी और लिस्ट में सुशांत सिंह राजपूत का नाम नहीं है। जबकि भारत में सोशल मीडिया पर यह मुद्दा सालों तक चर्चा में रहा। 

510

भारत में इस साल आईपीएल गूगल की टॉप सर्च क्वेरी में रहा। वहीं, टॉप ट्रेंडिंग पर्सनालिटीज में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अर्नब गोस्वामी का नाम है। 

610

फिल्मों की बात करें तो  2020 की टॉप ट्रेंडिंग में नंबर-1 पर दिल बेचारा और Soorari Pottru पर रहे। 

710

गूगल के मुताबिक, इस साल कोरोना वायरस को लेकर भी काफी सर्च किया गया। आईपीएल और कोरोना के अलावा भारत में अमेरिकी चुनाव के बारे में काफी सर्च किया गया। 
 

810

 इस साल दिल्ली चुनाव और बिहार चुनाव भी चर्चा में रहे। वहीं, ट्रेंडिंग चार्ट में प्रधानमंत्री किसान स्कीम भी शामिल रही। 

910

भारत में इस साल अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखंडे भी सर्च में रहे। भारत में दूसरे इंटरनेशनल पर्नसनालिटी की लिस्ट में किम जोंग उन के साथ अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान का भी नाम शामिल है। 

1010

गूगल सर्च में पनीर कैसे बनाएं, इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं जैसे सर्चिंग वर्ड भी How to कैटिगरी में टॉप पर रहे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos