पापा बने हार्दिक पांड्या, पत्नी नताशा ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की क्यूट फोटो

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की पत्नी और एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक ने बेटे को जन्म दिया है। हार्दिक के परिवार में नन्हें मेहमान के आगमन पर उनके लाखों फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। दोनों सगाई के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को काफी एन्जॉय करती दिख रही थीं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 30, 2020 10:53 AM IST
15
पापा बने हार्दिक पांड्या, पत्नी नताशा ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की क्यूट फोटो

हार्दिक ने बेटे का हाथ थामे एक फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। बेहद खूबसूरत तस्वीर के साथ क्र‍िकेटर ने बेटे के आने की खुशी जाहिर की है। इसके पहले उन्होंने नताशा संग फोटो शेयर करते हुए हार्दिक ने कैप्शन में लिखा था, 'कमिंग सून।'
 

25

वैसे, नताशा और हार्दिक ने फैन्स को ये हिंट पहले ही दे दिया था कि वह जल्द ही अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीड‍िया पर फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था- 'मॉम टु बी नताशा भी इस खास लम्हे को लेकर उत्सुक हैं।'

35

मालूम हो हार्दिक पांड्या ने नताशा से सगाई करके सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लॉकडाउन में दोनों की शादी एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसे भी देखकर लोग शॉक्ड रह गए थे, इसके साथ ही उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर भी शेयर की थी। बता दें, नताशा शादी से पहले ही प्रग्नेंट हो गई थीं। 

45

प्रेग्नेंसी पीरियड में नताशा और हार्दिक ने साथ में पूरा टाइम स्पेंड किया। दोनों को लॉकडाउन का पूरा फायदा मिला। वो सोशल मीडिया पर खूब सारी फोटोज भी शेयर किया करते थे। 
 

55

क्रिकेट इंडस्ट्री और मनोरंजन जगत से भी कई सारे लोगों ने हार्दिक और नताशा को पेरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos