उत्तरकाशी. उत्तराखंड में बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोल्दी जा रहा था। हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद आईटीबीपी के जवान मौके पहुंच गए। उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। राहत सामाग्री ले जाते वक्त हेलिकॉप्टर बिजली के तार में उलझने के बाद क्रैश हो गया। बादल फटने के बाद से उत्तराखंड में तबाही मची हुई है, जिसकी चपेट में प्रदेश के आठ जिले हैं। वहीं भूस्खलन के चलते अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को मोरी क्षेत्र में बादल फट गया था। प्रशासन हालातों पर लगातार नजर बनाए हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे में मारे तीनों लोगों के परिजनों 15 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।