उत्तरकाशी में बिजली के तार में उलझा हेलिकॉप्टर, क्रैश में तीन की मौत

Published : Aug 21, 2019, 03:30 PM ISTUpdated : Aug 21, 2019, 03:41 PM IST

उत्तरकाशी. उत्तराखंड में बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोल्दी जा रहा था। हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद आईटीबीपी के जवान मौके पहुंच गए। उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में हेलिकॉप्टर को लगाया गया था।  राहत सामाग्री ले जाते वक्त हेलिकॉप्टर बिजली के तार में उलझने के बाद क्रैश हो गया। बादल फटने के बाद से उत्तराखंड में तबाही मची हुई है, जिसकी चपेट में प्रदेश के आठ जिले हैं। वहीं भूस्खलन के चलते अबतक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को मोरी क्षेत्र में बादल फट गया था। प्रशासन हालातों पर लगातार नजर बनाए हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे में मारे तीनों लोगों के परिजनों 15 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। 

PREV
16
उत्तरकाशी में बिजली के तार में उलझा हेलिकॉप्टर, क्रैश में तीन की मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
26
हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के मोरी से मोल्दी जा रहा था। हादसे में पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
36
उत्तरकाशी में बादल फटने के कारण हुए हादसे के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य में हेलिकॉप्टर को लगाया गया था।
46
घटना की सूचना मिलने के बाद आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।
56
राहत सामाग्री ले जाते वक्त हेलिकॉप्टर बिजली के तार में उलझ गया था।
66
बादल फटने के बाद से उत्तराखंड में तबाही मची हुई है, जिसकी चपेट में प्रदेश के आठ जिले हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories