पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, तस्वीरों में देखिए PM मोदी ने कैसे दी मां को मुखाग्नि

Published : Dec 30, 2022, 09:54 AM ISTUpdated : Dec 30, 2022, 10:41 AM IST

PM Modi Mother Hiraben Passes Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार तड़के साढ़े 3 बजे निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 30 दिसंबर को सुब 9:30 बजे किया गया। बेटे नरेंद्र मोदी ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम सफर के दौरान खुद पीएम मोदी ने मां की पार्थिव देह को कंधा दिया। यात्रा के दौरान पीएम मोदी पूरे समय शव वाहन में ही मां की पार्थिव देह के करीब बैठे रहे।

PREV
111
पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबेन, तस्वीरों में देखिए PM मोदी ने कैसे दी मां को मुखाग्नि

हीराबा मोदी का शुक्रवार सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली। वे 100 साल की थीं।मंगलवार देर रात सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कफ की शिकायत भी थी।  

211

मोदी ने खुद ही निधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी। इसके बाद सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे। यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए। पार्थिव देह यहीं रखी गई थी। 

311

मोदी के पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई। मोदी ने खुद मां को कंधा दिया। इसके बाद सुबह साढ़े 9 बजे सेक्टर-30 स्थित श्मशान घाट में हीराबा का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे। 

411

मां को मुखाग्नि देने से पहले PM मोदी ने धार्मिक रीति-रिवाज पूरे किए। इस दौरान उन्होंने मां की पार्थिव देह पर गंगा जल लगाया और उन्हें प्रणाम किया। 

511

मां हीराबा को मुखाग्नि देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद भावुक नजर आए। बता दें कि हीराबा ने जून, 2022 में ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। प्रधानमंत्री मोदी उस समय उनसे मिलने पहुंचे थे। तब उन्होंने मां हीराबा के पैर धोकर उस जल को अपनी आंखों से लगाया था।

 

611

मां हीराबा के अंतिम संस्कार के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाए पीएम मोदी के भाई और फफक-फफक कर रो पड़े। बता दें कि नरेन्द्र मोदी 5 भाई हैं। इनमें सबसे बड़े सोमभाई, उसके बाद अमृतभाई फिर नरेन्द्र मोदी, प्रहलाद मोदी और पंकजभाई हैं। 

711

मां हीराबा के अंतिम संस्कार के दौरान पीएम मोदी। पास ही खड़े हैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल। हीराबा के निधन पर गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।

811

इससे पहले हीराबा की अंतिम यात्रा गांधी नगर स्थित घर से निकली। इस दौरान खुद पीएम मोदी ने मां की पार्थिव देह को कंधा दिया। हीराबा की अंतिम यात्रा में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

911

मां हीराबा के निधन की जानकारी खुद PM मोदी ने ट्वीट करके दी। शुक्रवार सुबह 6 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने लिखा- शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम। मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

1011

बता दें कि पीएम मोदी मां हीराबा से आखिरी बार इसी महीने 4 दिसंबर को मिले थे। दरअसल, गुजरात चुनाव के दौरान वो गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उनके साथ बैठकर चाय पी थी। हालांकि, मां की तबीयत बिगड़ने के बाद वो बुधवार को भी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे। 

1111

मां हीराबा के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। 

ये भी देखें : 

पूरे देश के लिए सोचती थीं हीराबा तभी तो पाई-पाई जोड़कर PM केयर फंड में दान की थी इतनी बड़ी रकम

10 PHOTOS में देखें, जब प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक बेटा बन मां हीराबेन से मिले मोदी

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories