नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन के बीच गृह मंत्रालय ने कुछ गैर जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन इस अनुमति को लेकर जनता से लेकर दुकानदारों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी है। इसी को लेकर गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, जो दुकानें सामान बेच रही हैं वो तो खुल सकती हैं लेकिन जो सेवाएं प्रदान कर रही हैं, जैसे सैलून, ब्यूटी ट्रीटमेंट, स्पा उनको खोलने की अनुमति अभी नहीं है। गृह मंत्रालय के नए आदेश के मुताबिक किसी भी तरह के रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति नहीं है।