मौत से बचाने के लिए दोषियों से कितनी फीस लेते हैं एपी सिंह? क्यों कहा कि निर्भया की मां बोल रही हैं झूठ

नई दिल्ली. निर्भया केस में दोषियों के वकील एपी सिंह पर आरोप लगते हैं कि वह दोषियों से पैसा ऐंठने के चक्कर में तारीख पर तारीख लेते जा रहे हैं। दोषियों के परिवार को झूठी उम्मीद दो रहे हैं कि उनके बेटों को फांसी से बचा लेंगे। ऐसे में क्या आपको पता है कि आखिर इस केस से एपी सिंह को कितना पैसा मिल रहा है? आखिर वे क्या चाहते हैं? Asianet News ने खुद उनसे बात की। सवाल पूछा कि वह दोषियों का केस लड़ने के बदले में कितने पैसे लेते हैं? 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 7:04 AM IST / Updated: Feb 22 2020, 01:27 PM IST

119
मौत से बचाने के लिए दोषियों से कितनी फीस लेते हैं एपी सिंह? क्यों कहा कि निर्भया की मां बोल रही हैं झूठ
एपी सिंह ने कहा, फांसी देने से रेप रुक जाएगा क्या?
219
फीस लेने के सवाल के जवाब में उन्होंने अपने पिता की कही बात को याद किया। उन्होंने कहा, मेरे पिता ने एक बात बताई थी, जब मैंने प्रैक्टिस स्टार्ट की। उन्होंने कहा था, ठीक है आप वकील बन गए हैं और क्लाइंट से खूब फीस लेना। ऑफिस में लेना। कोर्ट के बाहर लेना। लेकिन कोर्ट में जब उसके लिए बहस करके आओ, तब लेना। तुम्हारे मन की फीस न हो तो वापस कर देना। लेकिन जब कोर्ट में उसके लिए खड़े हो। केस की ड्रॉफ्टिंग कर रहे हो।
319
उन्होंने पिता की बात याद करते हुए बताया, पिता ने कहा था - अपने दिल दिमाग में यह मत लाना कि इसने फीस देने में कोई कमी रखी है। यह सोचना कि इसने अपना सबकुछ तुम्हें दिया है।
419
एपी सिंह ने कहा, मैं वकालत कर रहा हूं कि गुनाह कर रहा हूं। मैं दोषियों से कितनी फीस लेता हूं, यह बताने वाली बात नहीं है।
519
उन्होंने कहा, मेरे पास फंड तो नहीं आ रहा है। मेरे पास निर्भया फंड तो नहीं आ रहा है। मेरे पास एनजीओ तो नहीं है। मैं सॉलीसीटर जनरल तो नहीं हूं। मैं दिल्ली हाईकोर्ट को शनिवार और रविवार को तो नहीं खुलवा सकता। मैं याचिका ही तो लगा सकता हूं।
619
एपी सिंह ने कहा, मैं इतिहास में अपना नाम रखना चाहता हूं कि लोग पढ़े।
719
उन्होंने कहा, जीवन में दो काम करना चाहिए। या तो ऐसा काम कर जाओ कि आप के बारे में लोग लिखते रहे, या तो ऐसा कुछ लिख जाओ कि लोग आपको पढ़ते रहे।
819
इतिहास आपको कैसे याद रखेगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, जो गलतियां हो रही हैं सरकारों से। जो गलतियां हो रही हैं देश के महामहिम राष्ट्रपति से। ये सब इतिहास में याद रखा जाएगा।
919
एपी सिंह ने कहा, पाश्चात सभ्यता से बहुत दूर रहता हूं। हमारे घर के गेट के आसपास भी पाश्चात सभ्यता नहीं रहती है।
1019
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति से लेकर इस केस की सुनवाई के लिए आवाज लगाने वाला चपरासी तक। यह सब बाद में बोलेंगे। इस केस की सच्चाई के बारे में बोलेंगे।
1119
उन्होंने कहा, इस केस की सच्चाई के बारे में बोलेंगे। छुपे रूप में अब भी बोल रहे हैं। जैसे-जैसे सब रिटायर होते चले जाएंगे। इस केस की सच्चाई सबके सामने आती चली जाएगी।
1219
उन्होंने कहा, जबतक इस केस का सच सबके सामने आएगा, तब तक ये लटक चुके होंगे। लोग अपना सिर पटक रहे होंगे।
1319
एपी सिंह ने कहा, मुलाकात सिर्फ कोर्ट में ही होती है।
1419
कोर्ट के बाहर मैं विपक्षी पार्टी से नहीं मिलता हूं। निर्भया की मां से भी कभी नहीं मिला।
1519
एपी सिंह ने कहा कि मैंने कभी भी निर्भया की मां को चुनौती नहीं दी।
1619
उन्होंने कहा, हमने याचिका लगाई कि फांसी की सजा को अनिश्चितकालीन के लिए रोक दें। उसी ऑर्डर के खिलाफ वे हाईकोर्ट चली गईं। शनिवार को हाईकोर्ट खुलवा दिया गया। उसी याचिका को पटियाला कोर्ट ने हमारे हक में कर दिया।
1719
एपी सिंह ने कहा, मैंने अपने बच्चों को जॉनी-जॉनी यस पापा, ट्विकल ट्विकल लिटिल स्टार नहीं पढ़ाया है। हमने सीता, सावित्रि, गार्गी, अनुसूईया और रजिया सुल्ताना का कहानियां सुनाकर बड़ा किया है। छत्रपति शिवाजी की कहानियां सुनाई हैं।
1819
एपी सिंह ने कहा, मेरे पास वकीलों की टीम रहती है। अब तक मैंने सवा दो सौ वकील तैयार किए हैं। इंटर्न से लेकर वकील तक सबको तैयार किया। उनमें से 15-16 जज बन गए हैं।
1919
निर्भया के चारों दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी की सजा दी जानी है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos