नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना चीफ एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने बुधवार को कहा कि तेजस में बालाकोट स्ट्राइक से भी ज्यादा ताकत से हमला करने की क्षमता है। उन्होंने तेजस को पाकिस्तान- चीन के JF-17 से बेहतर बताया। सरकार ने बुधवार को ही भारतीय वायुसेना में 83 तेजस शामिल करने की मंजूरी दी है। ऐसे में आईए जानते हैं कि भारत के तेजस के मुकाबले पाकिस्तान को चीन से मिले जेएफ-17 फाइटर जेट में कितना दम है और दोनों में कौन बेहतर है?