नई दिल्ली. भारतीय सेना ने आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और ठोस कदम उठाया है। अब सेना ने स्वदेशी तेजस विमान को पाकिस्तान से लगी सीमा पर निगरानी के लिए तैनात किया है। तेजस पाकिस्तान की हरकत पर नजर रखेगा। जहां पाकिस्तान पर चीन से मिले अत्याधुनिक फाइटर जेट्स हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि भारत ने फ्लाइंग बुलेट एलसीए तेजस (LCA Tejas) को ही क्यों तैनात किया है। आईए जानते हैं कि भारत के तेजस के मुकाबले पाकिस्तान को चीन से मिले जेएफ-17 फाइटर जेट में कितना दम है और दोनों में कौन बेहतर है?