भारत ने इसी हफ्ते यूएन की ह्यूमन राइट्स काउंसिल (UNHRC) में पाकिस्तान को लताड़ लगाई थी। जिनेवा में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन बाधे ने UNHRC में कहा था कि 'ना तो भारत, ना ही बाकी देश मानवाधिकार पर ऐसे किसी देश से बिन मांगे उपदेश सुनना चाहते हैं। जो लगातार अपने यहां अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करता रहा हो, आतंकवाद का गढ़ हो, यूएन की प्रतिबंधित सूची में शामिल लोगों को पेंशन देता हो और ऐसा प्रधानमंत्री हो जो जम्मू और कश्मीर में हजारों आतंकियों को ट्रेनिंग देने की बात बड़े गर्व से मानता हो।'