भारतीय सेना को जल्द मिलेगा ये नया वाहन, ना लैंडमाइन के ब्‍लास्‍ट का और IED का होगा कोई असर

नई दिल्ली. भारतीय सेना को जल्द ही ऐसा वाहन मिलने वाला है, जिस पर ना तो लैंडमाइन के ब्‍लास्‍ट का और ना IED का कोई असर होगा। कल्‍याणी एम 4 आर्मर्ड वीकल 50 किलो टीएनटी विस्‍फोटक से सुरक्षा दे सकता है। खास बात ये है कि इस वाहन से सेना मुश्किल इलाकों तक आसानी से पहुंच सकती है। रक्षा मंत्रालय ने इसकी आपूर्ति के लिए भारत फोर्ज लिमिटेड को 177.95 करोड़ रुपए का ठेका दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 11:38 AM IST

15
भारतीय सेना को जल्द मिलेगा ये नया वाहन, ना लैंडमाइन के ब्‍लास्‍ट का और IED का होगा कोई असर

माना जा रहा कि कल्‍याणी एम 4 को सबसे पहले लद्दाख में तैनात किया जा सकता है। इस वाहन का वजन 16 टन है। यह 2.3 टन वजन लाद सकता है। इतना ही नहीं इसमें 8 जवान भी बैठ सकते हैं। 

25

यह 43 डिग्री के अप्रोच ऐंगल और 44 डिग्री के डीसेंट ऐंगल पर आसानी से चल सकती है। वहीं, यह हर मौसम में आसानी से मुश्किल जगहों पर पहुंच सकती है। कल्याणी एम-4,  -20 डिग्री से 50 डिग्री तक तापमान में चलने की क्षमता रखती है। 

35

इस वाहन में भीतर ही सबकुछ है, बाहर कुछ भी नहीं। इसके अलावा इसमें शीशे भी इतने मजबूत लगे हैं कि स्‍नाइपर और ऐंटी-मैटीरियल राइफल भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। 

45

कल्‍याणी एम 4 में छ‍ह सिलिंडर का टर्बाचार्ज्‍ड डीजल इंजन है। यह भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहन से दोगुना ताकतवर है। इतना ही नहीं इसकी टॉप स्‍पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा है और इसकी रेंज 800 किलोमीटर है।

55

कल्याणी एम 4 में 16 किलोवॉट का एयर कंडीशनिंग सिस्‍टम लगा है। यह वाहन आसानी से मशीन गन का फायर झेल सकती है। 10KG के ऐंटी-टैंक माइन का इसपर कोई असर नहीं होगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos