Photos: मुंबई, दिल्ली और चेन्नई... सबसे संक्रमित शहरों में कोरोना के खिलाफ कैसे चल रही जंग?

Published : Jun 15, 2020, 04:41 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 04:46 PM IST

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के 3.33 लाख केस सामने आ चुके हैं। अब तक 9524 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में सबसे संक्रमित शहर मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद हैं। इन शहरों में करीब 44% केस हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु की सरकारें अपने अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। आईए तस्वीरों में देखें कि इन शहरों में किस तरह से प्रशासन ने कदम उठाए हैं और वहां के लोग किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 

PREV
111
Photos: मुंबई, दिल्ली और चेन्नई... सबसे संक्रमित शहरों में कोरोना के खिलाफ कैसे चल रही जंग?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को मरीन ड्राइव पर पुलिसकर्मी कुछ इस तरह निगरानी करते नजर आए, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें। 

211

धारावी में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। यहां बड़े स्तर पर टेस्टिंग और स्क्रीनिंग की जा रही है। थर्मल स्क्रीनिंग करते स्वास्थ्य कर्मचारी। 

311

मुंबई के नागपाड़ा में कोरोना से निपटने के लिए 300 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। 

411

मुंबई में एक स्थानीय क्लीनिक पर लोगों की जांच करता मेडिकल स्टाफ।

511

नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास एक पार्क में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ व्यायाम करते लोग।

611

अहमदाबाद में एक होटल में खाना सर्व करता वेटर। सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, मास्क और फेस शील्ड पहन रखी है। 8 जून को लॉकडाउन में ढिलाई करते हुए होटल और रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी गई है।

711

चेन्नई में कोरोना कटेंनमेंट जोन को डिसइंफेक्ट करता फायर फाइटर कर्मचारी।

811

तमिलनाडु में अब तक कोरोना के 44661 मामले सामने आए हैं। यहां 435 लोगों की मौत हुई है। चेन्नई में फुटपाथ पर सैनिटाइजर बेचता दुकानदार। 

911

अहमदाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थल खोलने की अनुमति दी गई है। यहां बसें चलाने की अनुमति भी मिल गई है। 

1011

दिल्ली में कोरोना टेस्ट कराती महिला।

1111

नई दिल्ली में नोएडा दिल्ली बॉर्डर में हर रोज इस तरह से जाम लगता है। 

Recommended Stories