गुलाम नबी आजाद का जन्म 7 मार्च, 1949 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के सोती गांव में हुआ था। इनकी एक बेटी और बेटा है। पत्नी का नाम शमीमा देव आजाद है। शमीमा देवी प्रसिद्ध गायिका रही हैं। गुलाम नबी अकसर पत्नी के लिए एक गाना गुनगुनाते हैं-‘हम पर तुम्हारी चाह का इल्ज़ाम ही तो है, लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।’
बता दें कि गुलाम नबी को बागवानी का भी शौक है। लॉकडाउन के समय उन्होंने बागवानी में खूब समय गुजारा। उनके बगीचे में किस्म-किस्म के फल-फूल देखे जा सकते हैं।