Shocking : कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी डरा IRS अधिकारी, कार के अंदर बैठकर एसिड पिया और दे दी जान

नई दिल्ली. देश में तेजी से कोरोन का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच वायरस से लोग बुरी तरह डरे हुए भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्वारका इलाके में कोरोना संक्रमण के डर से एक आईआरएस ने एसिड पी लिया। परिजनों को पता चलने पर तुरन्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वह आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 6:29 AM IST / Updated: Jun 15 2020, 12:05 PM IST
14
Shocking : कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी डरा IRS अधिकारी, कार के अंदर बैठकर एसिड पिया और दे दी जान


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 दिन पहले ही आईआरएस अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद वह डरे हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें लग रहा था कि कोरोना होने पर बच्चे और परिवार के दूसरे लोग परेशान होंगे। उनकी उम्र 56 साल थी। 
 

24


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें लिखा था, कोरोना के शक के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, साल 2006 के आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह द्वारका के सेक्टर- 6 स्थित सन्मति अपार्टमेंट में रहते थे, उनकी ड्यूटी आरके पुरम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में थी।
 

34


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार शाम को वह घर से बाहर निकले और अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में बैठकर एसिड जैसा पदार्थ पीकर सुसाइड कर लिया।
 

44


आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह की मौत के पीछे क्या वजह है इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। पहली बार में इसे सुसाइड माना जा रहा है। द्वारका पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे कुछ दिन पहले ही चाणक्यपुरी इलाके में भी वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी केशव सक्सेना ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos