जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पकड़े गए इस घुसपैठिए आतंकवादी को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) द्वारा फिदायीन (आत्मघाती हमलावर) के रूप में भेजा गया था। नौशेरा सेक्टर के सेहर मकरी इलाके में रविवार शाम(21 अगस्त) सेना के जवानों ने संदिग्ध हरकत देखी। चुनौती देने के बाद आतंकवादी एलओसी के पाकिस्तानी बॉर्डर की ओर वापस भागने लगा। सैनिकों ने उस पर गोलियां चलाईं और उसे घायल हालत में पकड़ लिया गया। उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर राजौरी में सेना के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। बाद में इसकी पहचान तबारक हुसैन के रूप में हुई है।