घटना की सूचना के बाद जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा घायलों से मिलने पहुंचे। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दु:ख जताते हुए कहा कि चंदनवाड़ी के पास बस दुर्घटना से गहरा दुख हुआ जिसमें हमने अपने बहादुर आईटीबीपी कर्मियों को खो दिया। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना। घायल कर्मियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।