PHOTOS: मथुरा में प्रकट हुए नंदलाला, जन्माष्टमी पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Published : Aug 25, 2019, 10:01 AM ISTUpdated : Aug 25, 2019, 10:02 AM IST

मथुरा. देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और द्वारका नगरी को खास तरीके से सजाया गया है। मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन जश्न मनाया गया। जहां पुष्प तेजोमहल में भगवान का रजत कमल पुष्प में विराजमान करा कर अभिषेक किया। 

PREV
19
PHOTOS: मथुरा में प्रकट हुए नंदलाला, जन्माष्टमी पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और द्वारका नगरी को खास तरीके से सजाया गया है।
29
जन्माष्टमी के अवसर पर मथुरा और द्वारका नगरी को खास तरीके से सजाया गया है।
39
कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे।
49
श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित भागवत भवन में हुआ। जहां पुष्प तेजोमहल में भगवान का रजत कमल पुष्प में विराजमान करा कर अभिषेक किया।
59
श्री कृष्ण जन्म स्थान संस्थान के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास जी ने पहले विधिविधान से पूजन किया
69
लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने को आतुर नजर आए।
79
वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य प्रगट हुए नन्दलाला का पुष्पार्चन के पश्चात पंचामृत अभिषेक किया गया।
89
इस दौरान पूरा मन्दिर परिसर नन्दलाला के जयकारों से गुंजायमान हो उठा और कह रहा था नन्दघर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
99
इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम रहे। लाला को जन्म की बधाई देने के लिए मंगलामुखी भी पहुंची औऱ अपने तरीके से कान्हा को उनके जन्म की बधाई दी।

Recommended Stories