क्या Whatsapp पर रची गई थी JNU हमले की साजिश? बरखा दत्त के स्क्रीनशॉट से निशाने पर आई कांग्रेस

नई दिल्ली. जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में रविवार शाम को नकाबपोश बदमाशों ने यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल काटा। छात्रों पर हमला किया। हमले में जेएनयूएसयू प्रेसिडेंट आईशी घोष पर हमला हुआ। सोशल मीडिया पर नकाबपोश हमलावरों की कई तस्वीरें वायरल हैं। इन तस्वीरों को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। कथित तौर पर हमले से जुड़ी कुछ वाट्सएप भी वायरल है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2020 7:26 AM IST / Updated: Jan 06 2020, 01:14 PM IST

110
क्या Whatsapp पर रची गई थी JNU हमले की साजिश? बरखा दत्त के स्क्रीनशॉट से निशाने पर आई कांग्रेस
पत्रकार बरखा दत्त ने भी ऐसे ही एक ग्रुप के व्हैट्सएप चैट को ट्वीट किया है। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर कर जानकारी दी कि वाट्सएप ग्रुप में जेएनयू पर हमले की साजिश हो रही थी।
210
इसमें दत्त ने एक नंबर भी साझा किया है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर बहुत से व्हैट्सएप ग्रुप चैट स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं जिसमें बातचीत में दर्शाया जा रहा है कि किस तरह ग्रुप में वामपंथियों पर हमले की साजिश रची जा रही थी। बरखा दत्त के शेयर नंबर के आधार पर कुछ लोग कांग्रेस को घेर रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं इसके पीछे कांग्रेस का हाथ था।
310
दरअसल बरखा दत्त ने जो स्नैप शेयर किया उसमें एक मोबाइल नंबर भी था, लोगों ने इस मोबाइल नंबर को गूगल पर सर्च किया और सर्च रिजल्ट का स्क्रीन शॉट साझा कर रहे हैं। इन स्क्रीन शॉट में संबंधित नंबर कांग्रेस पार्टी से जुड़े किसी फंड जुटाने वाले संगठन का है। कांग्रेस का नाम सामने आते ही बवाल मच गया क्योंकि दत्त ने ये नंबर एबीवीपी द्वारा हमले की साजिश की आशंका के तहत शेयर किया था।
410
इस ट्वीट पर लोग कांग्रेस पर आरोप लगाते नजर आए। ट्विटर पर एक के बाद एक पोस्ट वायरल होने लगे। इन सभी में लोग वाट्सएप ग्रुप में जेएनयू पर हमले की साजिश के खुलासे करते दिखे। वैसे सोशल मीडिया पर कुछ और स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं, जिन्हें कथित तौर पर एबीवीपी से जोड़ा जा रहा है। बताते चलें कि जेएनयू की लेफ्ट विंग और एबीवीपी ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है।
510
इस ट्वीट पर लोग कांग्रेस पर आरोप लगाते नजर आए। ट्विटर पर एक के बाद एक पोस्ट वायरल होने लगे। इन सभी में लोग व्हैट्सएप ग्रुप में जेएनयू पर हमले की साजिश के खुलासे करते दिखे। ट्विटर पर ऐसे कई ग्रुप के पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
610
इस हमले के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जेएनयू के परिसर में घुसने वाले गैंग में ये लड़की मुंह पर नकाब बांधे और हाथ में तलवार जैसा हथियार लिए खड़ी नजर आ रही है। #JNUAttack में शामिल इस नकाबपोश लड़की पर लगातार लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये लड़की कौन है? ट्विटर, फेसबुक पर लोग लड़की की पहचान को लेकर तरह-तरह के दावे भी कर रहे हैं।
710
JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष हमले में बुरी तरह घायल हो गईं। इसके साथ-साथ 40 से ज्यादा छात्र और शिक्षक हमले में घायल हुए हैं।
810
घायलों में 30 छात्र जबकि 12 शिक्षक शामिल हैं। इनसे में 20 छात्रों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे लगभग 50 की संख्या में नकाबपोश गुंडे जेएनयू कैंपस में में घुस आए और छात्रों पर हमला करना शुरू कर दिया।
910
लोगों ने कैंपस में मौजूद कारों को भी निशाना बनाया और हॉस्टल में भी तोड़फोड़ की। जेएनयू के प्रोफेसर अतुल सूद ने बताया कि इन हमलावरों ने हॉस्टल पर पत्थरबाजी की और यूनिवर्सिटी की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।
1010
जेएनयू में हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं इसमें छात्रों और शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया है। हाथों में लाठी, लोहे की रॉड और तलवारें लेकर हमलावर छात्रों पर टूट पड़े थे। गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर बच्चों को पीटा गया और तोड़फोड़ की गई।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos