जेएनयू Photos : फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

फीस बढ़ने के विरोध में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। आरोप है कि जेएनयू के छात्र नियम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति भवन की तरफ जुलूस निकाल रहे थे।  लाठी चार्ज भीकाजी काम प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2019 12:08 PM IST / Updated: Dec 09 2019, 05:44 PM IST
15
जेएनयू Photos : फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां
बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की : जेएनयू छात्र राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ रहे थे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस पहले से ही रास्ते में बैरिकेड्स लगाए हुए थी। छात्रों ने जब बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश की, तब पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।
25
सरोजनी नगर बस स्टॉप के पास थी पुलिस थी तैनात : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेएनयू छात्रों को रोकने के लिए सरोजनी नगर बस स्टॉप के बाहर भी भारी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई थी। इससे पहले अफ्रीका एवेन्यू पर प्रदर्शन के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सूचना जारी की थी कि कुछ रास्ते बाधित हो गए हैं।
35
ट्रैफिक पुलिस ने बाबा गंगनाथ मार्ग से सरोजनी नगर डिपो और अफ्रीका एवेन्यू तरफ जाने वाली सड़कों का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी।
45
महीने भर से जेएनयू के छात्र-छात्राएं बढ़ी फीस और हॉस्टल नियमावली के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले भी संसद मार्च करने के लिए कैंपस से बाहर निकले स्टूडेंट्स पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं।
55
जेएनयू छात्र संघ लगातार ये मांग कर रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन नए फैसले को वापस ले, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos