कांग्रेस से बगावत का पूरा टाइमलाइन, कैसे धीरे धीरे पार्टी से दूर होते गए सिंधिया

नई दिल्ली. होली के दिन मध्य प्रदेश में सियासी हुड़दंग मची है। सरकार बनाने और गिराने के लिए जोड़-तोड़ जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 48 घंटों के अंदर कमलनाथ की सरकार गिर सकती है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कमलनाथ सरकार के 22 मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। वहां नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के 17 समर्थक मंत्री और विधायक बेंगलूरु में हैं। ऐसे में बताते हैं कि आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज कैसे हुए? 

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2020 5:25 AM IST / Updated: Mar 10 2020, 12:41 PM IST
16
कांग्रेस से बगावत का पूरा टाइमलाइन, कैसे धीरे धीरे पार्टी से दूर होते गए सिंधिया
मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीट है। बहुमत के लिए 114 विधायकों की जरूरत है। कांग्रेस के पास 120 से ज्यादा विधायकों को समर्थन है। भाजपा के पास यह संख्या 107 है। अगर सिंधिया समर्थक 18 विधायकों को निकाल दें तो कांग्रेस 102 पर आ जाएगी और भाजपा 107 पर। ऐसे में कांग्रेस की सरकार गिरती हुई दिख रही है।
26
9 मार्च को हुआ बड़ा अपडेट- मध्य प्रदेश में कई दिनों से कमलनाथ सरकार को लेकर हलचल थी, लेकिन सोमवार को यह हलचल तब तेज हो गई, जब खबर आई कि मध्य प्रदेश के 19 विधायकों के फोन बंद हैं और वह बेंगलुरु में हैं।
36
शाम तक यह भी खबर आई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी से मुलाकात की। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई।
46
शाम करीब 7 बजे मध्य प्रदेश में हलचल तेज हो गई। देर रात खबर आई कि 22 मंत्रियों ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।
56
राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि मध्यप्रदेश में जो विवाद खड़ा हुआ है उम्मीद करता हूं कि सब जल्द ठीक हो जाएगा। राज्य को स्थायी और जरूरतों को पूरा करने वाली सरकार की जरूरत है।
66
खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos