कभी टूटी दीवारों को देखा तो कभी बाहर खड़ी मीडिया को, ऑफिस पहुंची तो 10 मिनट में कंगना का हुआ ऐसा हाल

Published : Sep 10, 2020, 04:30 PM ISTUpdated : Sep 11, 2020, 11:17 AM IST

नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र सरकार और कंगना के बीच विवाद की आंच कोर्ट तक पहुंच चुकी है। हाईकोर्ट में 22 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट में बीएमसी के वकील ने कहा, कोर्ट के आदेश के बाद तोड़फोड़ का काम रुक गया है। लेकिन ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसमें बदलाव ना हो। वहीं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि कई सारे तथ्यों को ऑन रिकॉर्ड लाने की जरूरत है। ऐसे में कोर्ट में सुनवाई के दौरान ही कंगना अपने उसी ऑफिस पहुंची जहां पर तोड़फोड़ की गई थी। कुछ तस्वीरों में कंगना के दर्द को दिखाते हैं।  

PREV
114
कभी टूटी दीवारों को देखा तो कभी बाहर खड़ी मीडिया को, ऑफिस पहुंची तो 10 मिनट में कंगना का हुआ ऐसा हाल

कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी ने किसी के कहने पर ये गैर कानूनी कदम उठाया है। कंगना के ऑफिस में जितना नुकसान हुआ है उसका टोटल खर्च 2 करोड़ रुपए है।
 

214

कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ का मामला हाईकोर्ट में पंहुच गया है। कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने हाई कोर्ट में बिना लीगल नोटिस के ऑफिस तोड़े जाने पर आपत्ति जताई है। ऑफिस टूटने के एक दिन बाद कंगना पहुंची तो हैरान रह गईं। कभी टूटी दीवारों को देखती तो कभी बाहर खड़ी मीडिया को।

314
414


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, कंगना रनौत जी के साथ जिस तरह का व्यवहार महाराष्ट्र सरकार ने किया वो निंदनीय है और उनको(कंगना) बहुत सारे मामलों में उलझाने की, साजिश के तहत फंसाने की सरकार की जो योजना है वो उचित नहीं है। 
 

514

मुंबई में BMC द्वारा कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने पर संजय राउत ने कहा, हमारे लिए अब वो शिवसेना का विषय नहीं है, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का विषय है।

614
714

कंगना करीब 10 मिनट तक अपने टूटे हुए ऑफिस को देखती रहीं। फिर वहां से चली गईं।

814
914

कंगना इस ऑफिस में एक निर्माता और निर्देशक के रूप में भी काम करती हैं। इसकी विशेष साज-सज्जा और निर्माण पर 48 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
 

1014
1114

10 मिनट तक टूटे घर का मुआयना करने के बाद कंगना वापस चली गईं।

1214

कंगना से पहले उनकी बहन रंगोली भी टूटे हुए ऑफिस को देखने पहुंची थी।

1314

टूटे ऑफिस को देखकर गेट से बाहर आती कंगना की बहन रंगोली।

1414

Recommended Stories