एक्ट्रेस रागिनी ने यूरिन में पानी मिलाकर डॉक्टर को दिया, सोचा नहीं चलेगा ड्रग्स का पता, लेकिन पकड़ी गई चालाकी

कर्नाटक. सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट केस में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें लेकर एक और खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब ड्रग टेस्ट के लिए रागिनी से यूरिन मांगा गया तो उन्होंने यूरिन सैंपल में पानी मिलाकर डॉक्टर को दे दिया था। बता दें कि केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने ड्रग मामले में बेंगलुरु में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी के घर पर छापा मारा था। फिर कुछ देर बाद अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 12, 2020 7:56 AM IST
110
एक्ट्रेस रागिनी ने यूरिन में पानी मिलाकर डॉक्टर को दिया, सोचा नहीं चलेगा ड्रग्स का पता, लेकिन पकड़ी गई चालाकी


ड्रग टेस्ट के दौरान यूरिन में पानी मिलाने का आरोप
डेक्कन क्रॉनिकल में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ड्रग टेस्ट के लिए रागिनी को बेंगलुरु के मल्लेस्वरम में केसी जनरल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि रागिनी ने जो सैंपल दिया था उससे छेड़छाड़ की गई थी। डॉक्टर्स ने इस बात की जानकारी सीसीबी अधिकारी को दे दी है।
 

210

क्यों किया जा रहा था यूरिन टेस्ट?
दरअसल, यूरिन टेस्ट इस वजह से किया जा रहा था कि अगर रागिनी ने कुछ दिनों पहले ड्रग्स लिया होगा तो उसका पता चल सकेगा।
 

310

यूरिन में पानी मिलाने से क्या होता है?
यूरिन में पानी मिलाने से यूरिन का तापमान कम हो जाता है। यह शरीर के तापमान के बराबर हो जाता है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि एक बार रागिनी ने झांसा देने की कोशिश की। इसलिए सीसीबी अधिकारी उसे दोबारा टेस्ट के लिए बुलाएंगे।
 

410


रागिनी को दोबारा यूरिन सैंपल देना होगा
रागिनी को दोबारा यूरिन सैंपल देना होगा। सीसीबी ने इस घटना का जिक्र मजिस्ट्रेट से किया और हिरासत की मांग की। मजिस्ट्रेट ने सीसीबी को अपील को मान लिया है और रागिनी की हिरासत में तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है।
 

510

21 अगस्त को ड्रग पेडलर्स हुए थे गिरफ्तार 
21 अगस्त को पुलिस ने कुछ हाईप्रोफाइल ड्रग्स पेडलर्स को हिरासत में लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ड्रग्स पेडलर्स कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की सप्लाई करते हैं। इसके बाद से ही नारकोटिक्स की जांच चल रही है, जिसमें कई सेलेब्रिटीज के नाम सामने आए हैं।
 

610

रागिनी ने दोस्त ने किया था बड़ा खुलासा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रागिनी के दोस्त रवि ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में रागिनी का नाम लिया था। सीसीबी ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था।
 

710

मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं रागिनी द्विवेदी 
रागिनी द्विवेदी मॉडल और फिल्म अभिनेत्री हैं जो दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करती हैं, मुख्य रूप से कन्नड़ फिल्मों में उन्होंने काफी काम किया है। एक मॉडल के रूप में उन्होंने 2008 फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की उपविजेता रही थी और 2009 पैंटालून फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में फेमिना मिस ब्यूटीफुल हेयर का पुरस्कार जीता था।
 

810

रागिनी द्विवेदी ने कौन-कौन सी फिल्म की है?
वीर मदकरी (2009) नाम की फिल्म उनकी पहली फिल्म थी। उन्होनें कई सफल कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया। केम्पे गौड़ा (2011), शिव (2012), बंगारी (2013) और रागिनी आईपीएस (2014) जैसी कन्नड़ फिल्मों में अभिनेत्री रहीं।
 

910
1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos