कर्नाटक. सैंडलवुड ड्रग्स रैकेट केस में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को 4 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। अब उन्हें लेकर एक और खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब ड्रग टेस्ट के लिए रागिनी से यूरिन मांगा गया तो उन्होंने यूरिन सैंपल में पानी मिलाकर डॉक्टर को दे दिया था। बता दें कि केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने ड्रग मामले में बेंगलुरु में कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी के घर पर छापा मारा था। फिर कुछ देर बाद अभिनेत्री को हिरासत में ले लिया था।