जोरदार टक्कर के बाद लगी आग और जिंदा जलकर खाक हो गए लोग, मासूम बच्चे को कूदने के लिए कहते रहे फिर..

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए बस हादसे की घटना के राज  से पर्दा उठता जा रहा है। इस मामले की अभी पुलिस जांच कर रही है। दरअसल, दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर घिलोई के पास आमने-सामने भिड़ंत के बाद शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रक और स्लीपर बस में आग लग गई। जिससे सवारियों से भरी बस और ट्रक धू-धूकर जल उठे। बस में करीब 45 यात्री थे। कई ने कूदकर जान बचाई, वहीं हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 4:38 AM IST

16
जोरदार टक्कर के बाद लगी आग और जिंदा जलकर खाक हो गए लोग, मासूम बच्चे को कूदने के लिए कहते रहे फिर..
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि बस या ट्रक में से किसी एक में कोई ज्वलनशील पदार्थ था। जिससे धमाके के साथ आग लगी। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस अपनी दिशा में बेवर की तरफ जा रही थी। बेवर की तरफ से आने वाला ट्रक विपरीत दिशा में था। ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हो गया।
26
हादसे के बाद बस से आग की लपटें उठने लगीं। यहां पर मौजूद ग्रामीणों ने सवारियों को बचाने का प्रयास किया। बस में एक के बाद एक दो धमाके हुए इससे लोगों की हिम्मत टूट गई। बावजूद इसके स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बचाने की कोशिश की। जिसमें 20 से अधिक लोगों को बचा लिया।
36
घिलोई में हुआ यह हादसा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र गति सीमा बीस किलोमीटर प्रति घंटा के लगे चेतावनी बोर्ड के ठीक सामने हुआ। बोर्ड में भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण की ओर से इस स्थान को दुर्घटना स्थल बताया गया है। वाहन चालकों को यहां पर धीमे चलने की चेतावनी दी गई है। इसे महज संयोग ही कहा जाएगा कि दुर्घटना की चेतावनी देने वाले बोर्ड के सामने ही हादसा हो गया।
46
दमकल टीम ने रात साढ़े दस बजे के लगभग आग पर काबू पा लिया। जैसे ही प्रशासनिक अफसरों ने बस के अंदर जाने का प्रयास किया, एक बार फिर आग सुलगने लगी। इसके बाद लोगों को पीछे किया गया। फायर ब्रिगेड ने फिर से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
56
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्लीपर बस में जब आग की लपटें रौद्र रूप धारण कर रही थीं, उसी समय एक मासूम बच्चा बस की खिड़की की तरफ आ गया। लोगों ने उसे कूदने के लिए कहा, वह बार-बार बस के अंदर फंसी अपनी मां की तरफ इशारा कर रहा था। तभी धमाके के साथ आग और विकराल हो गई और बच्चे को आगोश में ले लिया।
66
कन्नौज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि बस में करीब 43 लोग सवार थे। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि बस फर्रुखाबाद की थी। 26 यात्री गुरसहायगंज और 17 यात्री छिबरामऊ से सवार हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में आग लगने के बाद यात्री भागने में असमर्थ थे।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos