केम छो ट्रंप: प्रेसिडेंट के 3 घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रु. खर्च; देखें, यूं चमकाया जा रहा पूरा शहर

अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे की तैयारियां अपने चरम पर हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उनकी पत्‍नी मिलानिया ट्रंप 24 फरवरी को भारत की अपनी पहली यात्रा पर आ रहे हैं। डोनाल्‍ड ट्रंप अपने भारत यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्‍य गुजरात के अहमदाबाद शहर से करने जा रहे हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति की यात्रा के लिए गुजरात सरकार ने जैसे खजाना ही खोल दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ट्रंप के तीन घंटे की यात्रा पर लगभग 100 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 5:12 AM IST / Updated: Feb 15 2020, 11:13 AM IST
18
केम छो ट्रंप: प्रेसिडेंट के 3 घंटे की यात्रा पर 100 करोड़ रु. खर्च; देखें, यूं चमकाया जा रहा पूरा शहर
यात्रा पर 100 करोड़ रुपये होंगे खर्चः ट्रंप के भारत दौरे पर गुजरात सरकार दिल खोलकर खर्च कर रही है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्‍ट्राध्‍यक्ष के स्वागत में पूरे अहमदाबाद शहर को दुलहन की तरह सजाया जा रहा है। ट्रंप की यात्रा से जुड़े शीर्ष सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 100 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यही नहीं ट्रंप को अहमदाबाद में झुग्गियां न दिखे इसके लिए झुग्गियों को ढकने के लिए एक दीवार भी बनाई जा रही है।
28
22 किमी लंबा रोड शो, जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमः यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद में 24 फरवरी को 22 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इस रोड शो के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत 50,000 से अधिक लोग पर दोनों नेताओं का अभिवादन करेंगे। ट्रंप और मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सबसे पहले साबरमती आश्रम जाएंगे। जिसके बाद दोनों नेता एयरपोर्ट के पास स्थित इंदिरा ब्रिज, एसपी रिंग रोड होते हुए मोतेरा में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे।
38
सड़कों के किनारे लगाए जाएंगे फूलः इस पूरे यात्रा मार्ग को सजाया जा रहा है। डिवाइडर को रंग रोगन किया जा रहा है इसके साथ ही सड़कों के दोनों तरफ फूल भी लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस पर करीब 6 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा। रोड शो के दौरान कई जगह पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किए जाने की तैयारी है। जिस पर 4 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है।
48
चमकाया जा रहा शहर, स्‍वागत में न हो कोई कमीः सीएम विजय रुपाणी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति के स्‍वागत में पैसे की कोई कमी न आने पाए। सीएम के निर्देश के बाद अब अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण सड़कों को दुरुस्‍त कर रहा है और पूरे शहर को चमका रहा है। इस पर करीब 100 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
58
योजना के तहत 17 सड़कों पर गिट्टी और डामर की नई परत डाली जा रही है और मोटेरा स्‍टेडियम का उद्घाटन करने के बाद एयरपोर्ट वापस जाने के लिए 1.5 किलोमीटर की नई सड़क बनाई जा रही है। इन सड़कों पर ही 60 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
68
रुपाणी सरकार उठाएगी अधिकांश खर्चः अहमदाबाद नगर निगम ने कार्यक्रम स्‍थल और रास्‍तों को चमकाने के लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किया है। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि ट्रंप की यात्रा में आने वाले कुल खर्च को आयोजन के बाद निकाला जाएगा लेकिन इसके करीब 100 करोड़ रुपये रहने के अनुमान हैं।
78
इस खर्च में से भारत सरकार थोड़ा खर्च उठाएगी लेकिन ज्‍यादातर हिस्‍सा राज्‍य सरकार को ही देना होगा। राज्‍य सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे बिना प्रशासनिक अनुमति के सभी जरूरी काम तय समय सीमा में पूरा करें।
88
कड़ी सुरक्षा में खर्च होंगे 15 करोड़ रुपए अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर के सड़कों की हालत सुधारने के लिए राज्‍य के बजट में 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। अब इसी फंड में से पैसा मोटेरा स्‍टेडियम, एयरपोर्ट और साबरमती आश्रम के आसपास की सड़कों को दुरुस्‍त किया जा रहा है। इतना ही नहीं ट्रंप की सुरक्षा में 12 से 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मोटेरा स्‍टेडियम में आयोजित होने वाले 'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम में जुटने वाले 1 लाख से अधिक लोगों के ट्रांसपोर्ट और नाश्‍ते पर 7 से 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos