चंडीगढ़. पंजाब में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कैप्टन ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि पिछले कुछ महीनों मे तीसरी बार ये हो रहा है कि विधायकों को दिल्ली में बुलाया गया। मैं समझता हूं कि अगर मेरे ऊपर कोई संदेह है, मैं सरकार चला नहीं सका, जिस तरीके से बात हुई है मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन आखिरी ऐसा क्या हुआ की कांग्रेस को पंजाब में अपने सबसे मजबूत कैप्टन को बाहर करना पड़ा। क्या कांग्रेस भी भाजपा की तर्ज पर सीएम बदलने कर चुनाव मैदान में जाना चाहती है या फिर उसके पीछे का कोई और कारण है।