शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 5-20 रुपए तक है टिकट की कीमत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल जाएंगे। वह हावड़ा रेलवे स्टेशन पर कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन करेंगे। जोका-तारातला खंड की लंबाई 6.5 किलोमीटर है। इसमें 6 स्टेशन हैं। इसे बनाने में 2475 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। इससे कोलकाता के दक्षिणी हिस्से (सरसुना, डाकघर, मुचिपारा और दक्षिण 24 परगना) के यात्रियों को लाभ मिलेगा। आगे देखें पर्पल लाइन की खास तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2022 9:56 AM IST / Updated: Dec 29 2022, 03:30 PM IST

14
शुक्रवार को कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 5-20 रुपए तक है टिकट की कीमत

जोका-तारातला मेट्रो कॉरिडोर के उद्घाटन का लंबे समय से इंतजार था। इस खंड पर सितंबर से ट्रायल रन किया जा रहा है। इसका संचालन शुरू करने के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त से मंजूरी मिल गई है। मेट्रो रेलवे के जनरल मैनेजर अरुण अरोड़ा ने पिछले सप्ताह खंड के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया था।

24

जोका-तारातला खंड जोका-एस्पलेनैड मेट्रो पर्पल लाइन का हिस्सा है। इस खंड में छह स्टेशन हैं। इनके नाम जोका, ठाकुरपुकुर, साखेर बाजार, बेहाला चौरास्ता, बेहाला बाजार और तारातला हैं।

यह भी पढ़ें- 30 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, 7800 करोड़ के प्रोजेक्ट की नींव और लॉन्चिंग होगी

34

इस रूट पर आने-जाने के लिए न्यूनतम टिकट शुल्क 5 रुपए और अधिकतम 20 रुपए होगा। जोका से ठाकुरपुकुर और साखेर बाजार जाने में 5 रुपए खर्च होंगे। जोका से बेहाला चौरास्ता और बेहाला बाजार का टिकट 10 रुपए में मिलेगा। जोका से तारातला का टिकट खरीदने के लिए 20 रुपए देने होंगे।
 

44

इस परियोजना को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुल 2,477.25 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसमें से 635 करोड़ रुपए जोका में मेट्रो कार डिपो स्थापित करने के लिए खर्च किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- 335 करोड़ खर्च कर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास, मिलेगी विश्व स्तरीय सुविधाएं,देखें तस्वीरें
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos