तेहरान. ईरान में 40 साल से परंपरा थी कि महिला स्टेडियम में जाकर कोई भी गेम नहीं देख सकती। 40 साल से चली आ रही इस रुढ़िवादी परंपरा को खत्म करने वाली सहर भले ही आज इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उनके एक बलिदान ने सरकार को झुका दिया जिसके बाद ईरान सरकार ने फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के आदेश और पिछले महीने हुई 'ब्लू गर्ल' की मौत के बाद महिलाओं को स्टेडियम में प्रवेश देने का फैसला लिया है। ईरान फुटबॉल टीम और कोलंबिया के बीच गुरुवार को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का क्वालिफायर मुकाबला होना है। इसके लिए ईरान सरकार ने 3500 महिलाओं को मैच देखने की अनुमति दी है। जबकि स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1 लाख है।