18 साल की उम्र में छोड़ा घर, चंद्रयान 2 की रिपोर्टिंग कर बनी पहली ट्रांसजेंडर पत्रकार...अब रचाई शादी

Published : Jan 26, 2020, 07:35 PM IST

नई दिल्ली. केरल की पहली महिला ट्रांसजेंडर पत्रकार हिदी सादिया आज यानी रविवार को शादी के बंधन में बंध गईं। उन्होंने केरल के एर्नाकुलम में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अथर्व मोहन के साथ सात फेरे लिए। बता दें कि केरल में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत ये चौथी शादी है। हिदी सादिया ने केरली न्यूज से बतौर पत्रकार अपने करियर की शुरुआत की थी और आज उन्होंने अथर्व मोहन के साथ शादी की सभी रस्में पूरी कीं। सादिया के शादी में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। एर्नाकुलम में धूमधाम से शादी समारोह का आयोजन हुआ।

PREV
16
18 साल की उम्र में छोड़ा घर, चंद्रयान 2 की रिपोर्टिंग कर बनी पहली ट्रांसजेंडर पत्रकार...अब रचाई शादी
हिदी सादिया केरल की पहली ट्रांसजेंडर पत्रकार हैं। उन्‍होंने कैराली न्‍यूज टीवी से अपने करियर की औपचारिक शुरुआत की है। ऐसा करने वाली सादिया राज्‍य की पहली ट्रांसजेंडर हैं। सादिया ने 31 अगस्‍त 2019 को अपनी जॉब की औपचारि‍क शुरुआत की थी।
26
उन्‍हें पहले असाइनमेंट में चंद्रयान-2 की यात्रा में हो रहे घटनाक्रम को कवर करना था। जिसे उन्होंने पूरा किया। उस समय सादिया ने कहा था कि मुझे खुशी है कि लोग अब एलजीबीटी समुदाय के लोगों को उनकी जगह दे रहे हैं।
36
सादिया ने बताया कि त्रिवेंद्रम इंस्‍टीट्यूट ऑफ जर्नलिज्‍म से इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया में पोस्‍टग्रेजुएशन करने के बाद मैं केरली टीवी के साथ बतौर इंटर्न जुड़ गई। इंटर्न ज्‍वाइन करने के एक सप्‍ताह बाद ही चैनल ने मेरे काम को देखते हुए मुझे न्‍यूज ट्रेनी की पोस्‍ट ऑफर की।
46
इतना ही नहीं सादिया ने बताया कि इस प्रोफेशन में मैंने कोई भेदभाव महसूस नहीं किया। मेरा ऑफिस मुझे दूसरा घर लगता है। मुझे उम्‍मीद है कि भविष्‍य में एलजीबीटी समुदाय के लोगों को दूसरी जगहों पर इसी तरह का सम्मान मिलेगा।
56
सादिया ने 18 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। क्‍योंकि उनके माता पिता उन्‍हें स्‍वीकार नहीं कर पा रहे थे। सादिया कहती हैं कि उन्‍हें उनसे कोई शिकायत नहीं है। मैं बस इतना चाहती हूं कि वह देखें कि मैं आज ये कर रही हूं।
66
केरल की स्‍वास्‍थ्य मंत्री केके शैलजा ने उस समय फेसबुक पर सादिया को बधाई देते हुए लिखा था कि ये सभी भारतीयों के लिए एक गर्व का क्षण है। शैलजा के अनुसार, सादिया ट्रांसजेंडर कम्‍यूनिटी के लिए एक प्रेरणा हैं।

Recommended Stories