बहन ने की 6वीं शादी, तो गांववाले उठाने लगे कैरेक्टर पर सवाल; नाराज भाई ने दी दर्दनाक मौत

Published : Sep 14, 2020, 02:26 PM ISTUpdated : Sep 14, 2020, 02:29 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 22 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शख्स ने अपनी 30 साल की बहन की हत्या कर दी। वह बहन की 6वीं शादी करने से नाराज था। 

PREV
14
बहन ने की 6वीं शादी, तो गांववाले उठाने लगे कैरेक्टर पर सवाल; नाराज भाई ने दी दर्दनाक मौत

पंजाब के सरगोधा में 30 साल की निघत परवीन ने हाल ही में 6वीं शादी की थी। उसके पति वसीम अहमद ने  17 अगस्त को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी का किडनैप हो गया है। इसके बाद से पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। 

24

ऐसे खुली पोल
पुलिस को जांच में पता चला कि परवीन ने आखिरी बार अपने मायके में फोन किया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के पिता से पूछताछ की। पिता ने बताया कि उसकी बेटी दोस्तों के साथ इस्लामाबाद गई है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के भाई से पूछताछ की। परवीन के भाई अब्दुल्ला हासिम ने पूछताछ में बहन की हत्या की बात कबूल कर ली।

34

कैरेक्टर को लेकर सवाल उठाते थे लोग
हासिम ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहन परिवार के लिए पिछले 8 सालों से अपमान की वजह बन गई थी। उसने बताया कि गांव के लोग भी बहन के कैरेक्टर पर सवाल उठाते थे। इसलिए जब परवीन 6वीं शादी के बाद घर लौटी तो उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। 

44

पुलिस के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया। पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories