दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी थी टीवी की यह बड़ी एक्ट्रेस लेकिन यहां भी मिली शर्मनाक हार

Published : Oct 24, 2019, 02:37 PM ISTUpdated : Oct 24, 2019, 02:38 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में अभिनेत्री दीपाली सैय्यद के नाम की खूब चर्चा हुई। इन्होंने चुनाव से कुछ ही दिन पहले शिवसेना में एंट्री मारी और विधानसभा का टिकट भी झटक लिया। राकांपा के कद्दावर नेता जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ पार्टी ने मुंब्रा-कलवा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। आव्हाड के खिलाफ तगड़ा उम्मीदवार न मिलनेपर अंतिम समय में उद्धव ठाकरे ने सेलिब्रेटी को मैदान में उतारना ठीक समझा। दिपाली सैय्यद मराठी की मशहूर अभिनेत्री हैं। वो कई फिल्मों और सीरियल में नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया के सारे प्लैटफॉर्म पर दीपाली के फॉलोअर्स की संख्या के कारण इन्हें इंस्टा की क्वीन भी कहा जाता है। मराठी फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाली दीपाली का पूरा नाम दीपाली भोंसले है। इनका जन्म बिहार के पटना में हुआ, लेकिन पूरा बचपन मुम्बई में गुजरा। 

PREV
15
दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरी थी टीवी की यह बड़ी एक्ट्रेस लेकिन यहां भी मिली शर्मनाक हार
दीपाली कला क्षेत्र में रुचि रखती हैं। उन्होंने फाइन आर्ट्स में शिक्षा प्राप्त की, जिसके बाद कुछ सीरियल में काम किया।
25
इसके बाद उन्हें फिल्मों से भी ऑफर मिलने लगे। धीरे-धीरे मराठी फिल्म इंडस्ट्री में दीपाली ने एक अलग पहचान बनाई।
35
निर्देशक बॉबी खान के साथ शादी करने के बाद दीपाली भोंसले से वे दीपाली सैय्यद हो गईं। दीपाली अभिनय के साथ साथ अपनी एनजीओ के माध्यम से समाज में काम करने के लिए मशहूर हैं। अनाथ बच्चों और वृद्धों के लिए अहमदनगर में उनका एक फाउंडेशन काम करता है।
45
दीपाली ने इससे पहले भी चुनाव लड़ा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में दीपाली ने पहली बार चुनाव लड़ा था। आम आदमी पार्टी की ओर से उन्हें अहमद नगर लोकसभा क्षेत्र से टिकट मिला था। हालांकि बीजेपी की लहर में उन्हें तगड़ी हार का सामना करना पड़ा था।
55
दीपाली का स्वागत कराते हुए चुनाव के दौरान उनके विपक्षी उम्मीदवार आव्हाड ने कहा था- 'वे मेरी बहन हैं और चुनाव के बाद मैं मेरी बहन को बाइज्जत उसके ससुराल के लिए विदा करूंगा'।

Recommended Stories