प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए। इस मौके पर उन्होंने गांधीनगर जाकर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। जब मोदी गांधी से उतरकर घर के अंदर जाने लगे, तभी पड़ोसियों ने उन्हें देखकर खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। पड़ोसियों ने एक साथ गाना शुरू कर दिया, हैप्पी बर्थडे टू यू.... हैप्पी बर्थडे टू यू। इसके बाद मोदी घर के अंदर गए और मां के पैर छुए। इसके बाद कुछ बातचीत की। इस दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें वे कुछ हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद मां के साथ बैठकर खाना खाया।