बीच से टूटकर नदी में गिरा ब्रिज :
हादसे के बाद केबल स्टे ब्रिज की कई फोटोज सामने आई हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया। ब्रिज टूटने के बाद कई लोग बीच नदी में ही फंस गए। कुछ लोगों ने टूटे हुए ब्रिज को पकड़कर किसी तरह बचने की कोशिश की।