ABP न्यूज पत्रकार ने ट्विटर पर एक और भायवह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि, 250 बच्चे, जो 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेने आए थे, वे लाल क़िले में फंस गए थे, डरे सहमे बच्चे क़रीब तीन घंटे तक ठिठुरते हुए किले में छिपे रहे, रोते रहे, बिलखते रहे, आंदोलनकारियों के हुड़दंग को देख डर से कांपते रहे फिर पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू किया और सुरक्षित पहुंचाया।