लगान
2001 में रिलीज हुई फिल्म लगान में मुख्य किरदार आमिर खान, अखिलेन्द्र मिश्रा, प्रदीप रावत, रघुवीर यादव, कुलभूषण खरबंदा ने निभाया है। इसमें एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह और रशेल शैली हैं, जबकि विलेन के रोल में यशपाल शर्मा और पॉल ब्लैकथोर्न हैं। ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन पाने वाली यह भारत की तीसरी फिल्म थी।