नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रवर्तन निदेशालय(ED) के ऑफिस में पेश हुए। इस मौके पर कांग्रेस ने सड़क पर शक्ति प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने पार्टी ऑफिस से ईडी दफ्तर तक पैदल मार्च किया। उनके साथ कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके साथ ही देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि वह ईडी की कार्रवाई के आगे झुकने वाली नहीं है। इससे जुड़े पोस्टर भी पार्टी की ओर से लगाए गए। इसमें राहुल गांधी को फिल्म पुष्पा के स्टाइल में नहीं झुकने वाला बताया गया। पोस्टर पर लिखा था प्रिय मोदी और शाह ये राहुल गांधी है झुकेगा नहीं। वहीं, एक और पोस्टर में लिखा था कि मैं सावरकर नहीं हूं। मैं राहुल गांधी हूं। देखें 20 खास तस्वीरें...