नई दिल्ली. चीन से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। करीब 95 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक 3283 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले चीन में करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई है। वहीं, ईरान में कोराना से अब तक 92 लोग दम तोड़ चुके हैं। अब कोरोना का कहर भारत में भी दिखने लगा है। अब तक 29 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस का खौफ गुरुवार को संसद में भी दिखा। सत्र के दौरान कुछ सांसद भी मास्क लगाकर लोकसभा पहुंचे।