लखनऊ( Lucknow). नेपाल में रविवार(15 जनवरी) को यति एयरलाइन्स(Yeti Airlines) का ATR 72-500 विमान क्रैश में पांच भारतीय पैसेंजर भी मारे गए थे। इनमें गाजीपुर जिले के चक जैनब गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सोनू जायसवाल भी शामिल हैं। शराब की दुकान के मालिक सोनू जायसवाल काठमांडू के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में मत्था टेकने गए थे। उन्होंने बेटा होने की मन्नत मांगी थी। 6 महीने पहले उन्हें बेटा हुआ था। जिस समय प्लेन क्रैश हुआ, वो facebook पर लाइव कर रहे थे। पढ़िए पूरी डिटेल्स...