अचानक से मची चीख-पुकार:नेपाल विमान हादसे के चंद सेकंड पहले के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। क्रैश विमान में सवार यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले सोनू जायसवाल ने लैंडिंग से पहले फेसबुक लाइव किया था। तभी विमान गोते खाने लगा और चीख-पुकार मर गई। सोनू अपने तीन दोस्तों3. विजय जायसवाल ने बताया-"सोनू अपने तीन दोस्तों के साथ 10 जनवरी को नेपाल गया था। वह भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन करने गया था। उसने बेटा होने की मन्नत मांगी थी, जो पूरी हुई थी। उसका बेटा अभी 6 महीने का हुआ है। सोनू के साथ जाने वाले दोस्तों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22) और अनिल कुमार राजभर (27) के रूप में हुई है। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शर्मा बडेसर क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी गांव के थे, राजभर चक जैनब और धारवा के कुशवाह निवासी थे।