10 वाटर एयरपोरट्स को हरी झंडी
भारत में 10 वाटर एयरपोर्ट्स को हरी झंडी मिल गई है। अक्टूबर 2020 से भारत में सी-प्लेन सेवा शुरू हो गई है। इसके पहले यात्री कोई और नहीं बल्कि पीएम मोदी बने हैं। वो गुजरात के अहमदाबाद से केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी गए। 200 किलोमीटर की ये यात्रा स-प्लेन से 45 मिनट में पूरी हो गई। अगर इस यात्रा की रोड से बात की जाए तो इस सफर को करने में 4-5 घंटे का वक्त लगेगा। पहली सफल सी-प्लेन सेवा के बाद अब भारत में वाटर एयरपोर्ट्स के प्रोजेक्ट में तेजी आ गई है।
भारत में कुल 10 वाटर एयरपोर्ट्स बनाने के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। सरदार सरोवर डैम, साबरमती रिवर फ्रंट, ओड़िशा के चिल्का लेक, अंडमान निकोबार के लॉन्ग आइलैंड, स्वराज आइलैंड, शहीद आइलैंड और अंडमान निकोबार के तीन वाटर एयरपोर्ट्स बनाने की तैयारी है। सरदार सरोवर डैम और साबरमती रिवर फ्रंट वाटर एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है। इन 10 एयरपोर्ट्स की कुल लागत 50 करोड़ है। इनका निर्माण एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया कर रही है।