"इस बार का बजट नए भारत और आत्मनिर्भर भारत की एक आशा दिखाता है"
"इस बजट में आशा दिखती है..आशा एक नए भारत और आत्मनिर्भर भारत की। इसमें विशेष तौर पर देखा जाए तो पूंजीगत व्यय में 34.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो अपने आप में रिकॉर्ड है। बजट में 65,000 करोड़ का एक बड़ा हिस्सा पीएम किसान योजना में दिया गया है। विपक्ष कहते हैं कि कृषि कानून काला कानून है जिसकी नज़र ही काली होगी तो सोच भी वैसी ही होगी। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए ही इस कानून को लाया गया है, हम किसानों की आय दोगुनी करके ही छोड़ेंगे।"