वर्षा प्रियदर्शिनी उड़िया फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हैं। वो पिछले 21 साल से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। वर्षा ने फिल्म बाजी से 2001 में करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वो सबाता मां, निमकी, गोलमाल, लव स्टोरी, बिजायनी, क्वीन, रोमियो जूलियट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।