Published : Jan 10, 2020, 04:02 PM ISTUpdated : Jan 10, 2020, 04:05 PM IST
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दे को उठाने के लिए कई देशों से बात की, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। अब खबर है कि जम्मू-कश्मीर की शांति को सबसे बड़ा खतरा अफगानी आतंकियों से है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक 300 से अधिक आतंकी पाकिस्तान में लॉन्चपैड पर हैं और अशांति फैलाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
3 दर्जन से अधिक लॉन्चिंग पैड एक्टिव : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई और आर्मी ने 3 दर्जन से ज्यादा लॉन्चिंग पैड्स् को एक्टिव कर दिया है। पाकिस्तान अफगानी आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराना चाहता है।
25
बॉर्डर पर है अफगानी और तालिबानी लॉन्च पैड : पाकिस्तान के इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी के उसपार भारी संख्या में अफगानी और तालिबानी आतंकियों के लॉन्चिंग पैड हैं। आर्मी के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की आर्मी ने आतंकियों को कंक्रीट बंकर में रुकने की जगह दी है। वे आपस में पश्तो भाषा में बात करते हैं।
35
मार्च-अप्रैल में हो सकती है घुसपैठ : मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान बर्फ पिघलने के बाद मार्च-अप्रैल में आतंकियों की घुसपैठ करा सकता है। इतना ही नहीं पाकिस्तान जैश के आतंकियों का ब्रेनवॉश भी कर रहा है।
45
ब्रैश वॉश के लिए मसूद अजहर के ऑडियो का इस्तेमाल : आतंकियों का ब्रेनवॉश करने के लिए जैश प्रमुख मसूद अजहर और उसके भाई अब्दुल रउफ के ऑडियो, वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है।
55
एयर स्ट्राइक के बाद कर दिए थे लॉन्चिंग पैड : भारत के एयर स्ट्राइक में आतंक को पनाह देने वाले लॉन्चिंग पैड तबाह कर दिए गए थे, जो बचे थे उन्हें बंद कर दिया गया। लेकिन इसके बाद फिर से लॉन्चिंग पैड के एक्टिव होने की खबर से सीमा पर जवानों की मुश्तैदी बढ़ा दी गई है। सेना और भी ज्यादा सतर्क हो गई है।